आवाज ए हिमाचल
23 मई। सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू ओर वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाकर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। वहीं बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को पुलिस भी अब सख्ती दिखाने लगी है। वीकेंड के दौरान रविवार को योल पुलिस ने पीरू सिंह चौक में एक मोबाइल शॉप को खुली रखने पर चालान काटा।
इसी तरह शनिवार को भी योल बाजार में दोपहर बाद दुकान खोलने पर चालान काटा गया था।सदर थाना पुलिस धर्मशाला के कार्यकारी प्रभारी मदन गोपाल ने बताया नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कोविड-19 से बचाव के लिए अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा सरकार व प्रशासन की और से हर तरह से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।इसलिए जरूरी है कि सभी नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।