आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी।व्यापार मंडल डाडासीबा की मासिक बैठक वीरवार को प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर परिसर में संपन्न हुई। व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में चौकी प्रभारी किशोर चंद डाडासीबा ने शिरकत की।उन्होंने बताया लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शिक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से सहयोग लेने सहित इस अभियान को सफल बनाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट वेल्ट लगाएं, मोबाइल पर बात न करें और गति सीमा का उल्लंघन न करें, हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें और वाहन की इश्याेरेंस होनी चाहिए। नहीं तो चालान किए जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक मेहरा, सचिव सुनील शर्मा ,उप प्रधान परमेश्वरी दास डाडासीबा, प्रधान अनिता कुमारी, नंगल चौक उप प्रधान मनोहर लाल, प्रधान संजोगता कुमारी, लंडयारा उप-प्रधान राकेश पठानिया, कृष्ण दत्त सरोच, अजय सोनी, रितेश शर्मा, राजेंद्र कुमार फौजी, सूरज वर्मा, मनु शर्मा व पवन कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।