आवाज़ ए हिमाचल
04 जनवरी। प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है, जो कि सही साबित हुई है। मंडी जिला में सुबह से लगातार बारिश हो रही है और ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। एडीएम मंडी राजीव कुमार के अनुसार मौसम को लेकर मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और, बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों के बाद भी,
कुछ लोग ऐसे मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल लेते हैं। उन्होंने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शीत ऋतु के दौरान जिले में होने वाली बारिश और बर्फबारी की आशंका के मद्देनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऐसे मौसम में अधिक ऊंचाई व नदी नालों के समीप जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों में रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।