आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। मनाली-लेह मार्ग में तीन दिन वाहनों की आवाजाही सुचारू रहने के बाद वीरवार को फिर से वाहन चालकों की दिक्कत बढ़ गई है। रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित समस्त ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। मौसम के हालात को देखते हुए लाहुल स्पीति पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया है। केलंग से आगे किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है।
जो वाहन कल केलंग से आगे निकल गए थे, उन्हें भी दारचा में रोका गया है। इस बार सर्दियों में बर्फबारी नाममात्र हुई है। लेकिन अप्रैल मई में लगातार बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा का कहना है लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे में कल रात से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को केलंग व दारचा में रोका गया है तथा बीआरओ की रिपोर्ट के आधार पर लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया है।
मौसम खुलने पर ही आवाजाही शुरू की जाएगी। बुधवार को 96 ट्रक सहित भारी वाहन, 10 छोटे वाहन व 106 लोग दारचा से बारलाचा दर्रे को पार कर लेह रवाना हुए। जबकि सात वाहन लेह से मनाली की ओर आए हैं।