आवाज़ ए हिमाचल
वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तरह ‘तोशखाना’ जैसा घोटाला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते विदेशी नेताओं द्वारा मिले 250,000 डॉलर (2.06 करोड़ रुपए)के गिफ्ट्स का खुलासा नहीं किया। इन उपहारों में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए गिफ्ट भी शामिल हैं। अमरीकी संसद की एक जांच कमेटी के अनुसार, आरोप है कि अमरीकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने 47,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 17 भारतीय उपहारों का खुलासा नहीं किया, जो कि उन्हें और उनके परिवार को भारत से मिले थे। भारतीय रुपए में इन उपहारों का मूल्य 38.85 लाख रुपए है।
अमरीकी संसद के डेमोक्रेट्स की रिपोर्ट में ट्रंप और उनके परिवार पर कुल 100 विदेशी उपहारों को छिपाने के आरोप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी उपहारों की कीमत 2,91,000 डॉलर यानी 2.4 करोड़ रुपए बताई गई है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि ये उपहार 2018 और 2021 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के तत्कालीन सीएम विजय रूपाणी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और फिलिपींस में भारत के दूतावास द्वारा दिए गए थे।