आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मैच करवाए जा रहे हैं। मैचों में शोर-शराबा होने के कारण कालेज में चल रही परीक्षाओं का केंद्र आट्र्स ब्लॉक से बदलकर अन्य ब्लॉक में करना पड़ा। बावजूद इसके छात्रों को फाइनल एग्जाम के बीच खूब परेशानियां झेलनी पड़ीं। राज्यस्थान व पंजाब किंग्स के मैच के लिए मैच प्रेमी इतने उत्सुक रहे कि कालेज कैंपस में दो बजे से ही शोर होना शुरू हो गया। लोग दो बजे से पहले ही लाइनों में लगना शुरू हो गए थे। सडक़ों पर गाडिय़ों व बाजे बजाने का शोर विद्यार्थियों को परेशान करने लगा, जबकि स्टेडियम से भी खूब शोर आता रहा, जो कि परेशानी का बड़ा कारण बना। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि आईपीएल मैच में हो रहे शोर के चलते परीक्षा देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विद्यार्थियों ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में हो रहे आईपीएम मैच के लिए दर्शक महाविद्यालय के अंदर से बनाए गए गेट से जा रहे थे। क्रिकेट प्रेमी इतना उत्सुक थे कि वह शोर के साथ मैदान में पहुंचे। इससे परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं धर्मशाला में आईपीएल मैच के दौरान विवादित गाने का शोर भी सुनाई दिया, जिसे लेकर लोगों में खूब आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। खालीस्तान के समर्थन में बने विवादित गाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रहे मैचों में हिमाचली गीत पूरी तरह से गायब दिख रहे हैं। जबकि हिमाचल की नाटियों पर देश ही नहीं दुनिया भर के लोग झूमते हुए नज़र आते हैं। बावजूद इसके इस तरह हिमाचल में होते हुए हिमाचली गीतों को दरकिनार किए जाने पर भी कई बड़े सवाल उठ रहे हैं।