आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
20 मई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज को दवाइयां,मास्क,स्प्रे पंप सहित अन्य वस्तुओं की दूसरी खेप भेजी है।मानकोटिया ने दो दिन पहले भी लंज को दवाइयां,मास्क,सैनिटाइजर सहित अन्य वस्तुएं भेजी थी तथा शुक्रवार को दवाइयों व अन्य वस्तुओं की दूसरी खेप भी भेज दी।मानकोटिया ने यह सामग्री अरविंद सिंह पटियाल,हरवंश सिंह,विजय कुमार डढवाल व लंज के उपप्रधान सतिन्द्र के माध्यम से भेजी।मानकोटिया ने लंज की जनता से सुरक्षित रहने की अपील की है।उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है तथा इस संकट में तमाम राजनीतिक दलों व लोगों को निजी मतभेदों को छोड़कर सरकार, समाज व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि लंज अस्पताल को दवाइयां व अन्य सामग्री भेजी गई है तथा जरूरत पड़ने पर और मदद भेजी जाएगी।उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि इस संकट में वे भी समाज,देश,प्रदेश की मदद को आगे आए।