पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन ने धर्मशाला के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी को सौंपी 100 मेडिकल किट्स

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
21 मई। पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीस एसोसिएशन धर्मशाला मंडल ने क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी को 100 दवाइयों की किट प्रदान की और 100 दवाइयों की किट बीएमओ तियारा डा. संजय भारद्वाज को दी। यह दवाइयां कोविड के मरीजों में  बांटी जाएंगी। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीस एसोसिएशन के सर्कल सचिव रोशन लाल वर्मा, त्रिलोक शर्मा सलाहकार, रमाकांत मेहता, अश्वनी जंबाल तथा लायंस क्लब धर्मशाला से सुभाष बैंस विशेष रूप से मौजूद रहे।
रोशन लाल वर्मा व त्रिलोक शर्मा ने कहा कि संस्था समय समय पर जनकल्याण के कार्यों को करवाती रहती है। इसी कड़ी में संस्था ने जनकल्याण के लिए 200 दवाइयों की किट एसएमओ धर्मशाला व बीएमओ तियारा को सौंपी है। उन्होंने कहा आगामी भविष्य में भी यह अभियान जारी  रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीते कुछ समय से जिला कांगड़ा सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। लोगों की सतर्कता से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस लिए सभी सतर्क रहें व नियमों की पालना करें। सभी सतर्क रहेंगे व नियमों की पालना करेंगे तो कोरोना का यह भयानक  चक्र टूट जाएगा और सभी पहले जैसे हंसी खुशी के साथ रह सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *