विधानसभा चुनाव:फील्ड में उतरे मानकोटिया,धारकंडी में समर्थकों के साथ बनाई रणनीति
आवाज ए हिमाचल
31 जुलाई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने शाहपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।मेजर ने रविवार को रिडकमार रेस्ट हाउस में धारकंडी के अपने समर्थकों संग बैठक कर रूपरेखा तैयार की।मानकोटिया ने साफ किया है कि वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे,वे किस मंच या पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह अगस्त माह में साफ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के आग्रह पर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है तथा इसकी शुरुआत धारकंडी से की है।जल्द ही वे सेंटर बेल्ट व चंगर में बैठकें करने जा रहे है तथा उसके बाद जगह-जगह बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।
मेजर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के निमंत्रण मिल रहे है,लेकिन कांग्रेस के हालात ठीक नहीं है।सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रतिभा सिंह,विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है।आशा कुमारी संग यह सभी बेल पर है तथा हो सकता है कि चुनाव के नजदीक इनकी गिरफ्तारी भी हो जाए, ऐसे में जब शीर्ष नेतृत्व ही अंदर हो जाएगा तो पार्टी का क्या होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर कोई मुख्यमंत्री की रेस में लग गया है।इन्होंने अंदर ही अंदर एक दूसरे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।कपिल सिब्बल जैसे बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ गए है तथा कई छोड़ने को तैयार है,जबकि दूसरी तरफ भाजपा का संगठन मजबूत है तथा ऐसे में उन्हें भी अपना संगठन मजबूत करना होगा।
मेजर ने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला रहा है तथा उनके समर्थक उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे है,इसलिए अब वे पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है,वे किस रूप,किस पार्टी या मंच से चुनावी दंगल में आएंगे यह अगस्त माह में साफ हो जाएगा।उन्होंने शाहपुर की विधायक व कांग्रेस नेता पर भी निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने शाहपुर के एक नेता को उनके खिलाफ कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया,लेकिन वे नेता भी बौना का बौना की साबित हुआ।अब वे बार बार चुनाव हार रहा है।विधायक व नेताओं ने सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया है तथा यही बजह है आज शाहपुर में रोजगार के लिए कोई उद्योग उनसे नहीं लग पाया,भ्र्ष्टाचार खत्म नहीं हो पाया,विकास कार्य ठप्प है।आज शाहपुर की जनता परिवर्तन चाहती है।ईमानदार सरकार चाहती है।उन्होंने कहा कि जनता को ईमानदार सरकार व विकास के लिए संकल्प लेना होगा कि वे चुनाव के समय शराब और पैसे का लालच देने वाले नेता को किसी भी हालत में वोट नहीं करेंगी।बैठक में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गगन सिंह,हारबोह पंचायत के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह,भलेड़ पंचायत के पूर्व प्रधान पवन,दूनी चंद,पंडित चूहड़ सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिल्लू राम पैसी राम,भद्राई राम,विनय सिंह,सोनू,अजय सहित कई समर्थक मौजूद रहे।