आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। हिमाचल में कोरोना के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से वर्चुअली जुड़े पंचायत प्रधानों ने प्रदेश में और सख्त लगाने की मांग की है। पंचायत प्रधानों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के साथ दुकानों के खुलने का समय तीन की बजाय दो घंटे करने की सिफारिश की है। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्णतया रोक लगाने का आह्वान किया है।
प्रदेश भर के प्रधानों की फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि होम आइसोलेशन में जो मरीज रह रहे हैं, उनको तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचाने का तुरंत प्रावधान होना चाहिए। ऐसे मरीजों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जानी चाहिए, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के नुमाइंदों को भी अहम मदद करनी होेगी।