आवाज़ ए हिमाचल
4 जून: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज एचआरटीसी की रिव्यु बैठक की है जिसमे विभाग के पेंडिंग भते देने का निर्णय लिया गया है। वहीं, प्रदेश में बसें चलाने को लेकर भी चर्चा हुई है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट में लिया जाएगा। एचआरटीसी की रिव्यु मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बसें चलाने को लेकर निर्णय केबिनेट की बैठक में होगा।
2020-21 में एचआरटीसी को कोविड के कारण हुए नुकसान के लिए 259 करोड़ की मदद की गई थी। एचआरटीसी के जितने भी रुके हुए भत्ते है उन्हें फेज मैनर में दिया जाएगा। एचआरटीसी के कर्मचारियों और पेंशनर्स की रुकी हुई मेडिकल प्रतिपूर्ति को भी इसी महीने दिया जायेगा। इसके अलावा बैठक में एचआरटीसी से सम्बन्धीत कई विषयों पर चर्चा की गई है।