आवाज़ ए हिमाचल
12 मार्च। पुलिस लाइन में बनने वाले नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की नींव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुबह रखी। उनके साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के साथ एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनेगा।पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहर के बीच से अब बस स्टैंड के निकट होगा।
इससे मंडी शहर में वाहनों की आवक कम हो जाएगी। इससे शहर में वाहनों की भीड़ कम होगी। पड्डल के नजदीक बनने वाले इस नए कार्यालय से लोगों को शहर के बीच नहीं आना पड़ेगा। मंडी का उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कार्यालय एक जगह पर होने के कारण अक्सर भीड़ लगी रहती थी। ऐसे में इस भवन के बनने के बाद बाजार में वाहनाें की आवाजाही भी कम होगी।साथ ही पुलिस विभाग को भी बड़ा भवन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा पुरानी मंडी में लगभग तीन करोड़ से बनने वाली पार्किंग और तल्याहड़ में 2.75 करोड़ से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन की भी आधारशिला रखी।