आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। प्रदेश सरकार भले ही नक्शा पास करने की शक्तियां निजी योजनाकारों को दे रहा हो, लेकिन फील्ड में निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण की शक्तियां टीसीपी के पास रहेंगी। विभाग किसी भी भवन मालिक के नक्शे की जांच कर सकता है। अगर निजी प्लानर ने नियमों को दरकिनार करते हुए फायदा पहुंचाने की कोशिश की होगी तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से तैयार किए गए नियमों में यह प्रावधान किया गया है।
सरकार की ओर से 500 स्क्वेयर मीटर तक निजी प्लानर और इससे ऊपर के प्लॉट के नक्शे टीसीपी और नगर निगम पास करेंगे। जो मकान बन गए हैं, उनके लिए यह व्यवस्था लागू नहीं मानी जाएगी। मकान का निर्माण पूरा होने के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी निजी प्लानर ही देंगे। प्रदेश सरकार की इस पहल से लोगों को टीसीपी, नगर निगमों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।