आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
07 दिसंबर।वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की जा रही गाईड लाइन्स का पालन करना बेहद जरूरी है। मास्क लगाने का मतलब केवल पुलिस से बचना नही है बल्कि अपनी जिंदगी को बचाने के लिए स्वयं द्वारा किया गया प्रयास है। यह बात बिलासपुर में कोरोना जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे थाना सदर प्रभारी यशवंत ठाकुर ने कही। उन्होने कहा कि मास्क के महत्व को अभी भी कई लोग नहीं समझ रहे हैं और जाने अनजाने में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की जान की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है तथा फ्रंट लाइन वाॅरियर पुलिस भी लोगों को इस बारे में सचेत कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ रहे हैं तथा कोविड-19 के नियमों का शिदत से पालन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है। यशवंत ठाकुर ने कहा कि बीमारी को नजरअंदाज करना या हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए एहतियात की मुख्य ढाल है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि घरों में होने वाले किसी भी प्रकार के कार्यक्रम जिनमें लोगों के आने की ज्यादा संभावना होती है, के बारे में पहले स्थानीय एसडीएम या अन्य प्रषासनिक अधिकारी से अनुमति लें तथा कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए अपने आयोजनों को करें। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना और जानबूझ कर कानून को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक पुलिस ने सौ के करीब मास्क न पहनने वालों के चालान किए हैं तथा 66 हजार रूपए जुर्माना वसूला है जब की कुछ चालान कोर्ट भेजे गए हैं। थाना सदर तथा पुलिस चैकी शहर की टीम मिलकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस बीमारी से बचने तथा मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे इस बीमारी की गंभीरता को समझें तथा जानबूझ कर आफत मोल न लें। इस अवसर पर थाना प्रभारी सदर यशवंत ठाकुर के साथ सिटी चैकी प्रभारी चमन ठाकुर, एएसआई विजय कुमार, एचसी प्रकाश चंद ठाकुर मौजूद थे।
जब इस संधर्भ में हमने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। थाना सदर पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के सौ चालान कर 66 हजार जुर्माना वसूला है।