आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
03 नवंबर।ग्राम पंचायत बैरछा में जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की मीटिंग की गई और गांव वालो की समस्याएं सुनी गई । जग सेवा संगठन के अध्यक्ष जगपाल सिंह राणा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। मुख्य समस्या जो गांव वालों ने बताई की सिंचाई की स्कीम की पाइप लाइन टूटी हुई है और एक पानी की होदी (टैंक) बनाई जाए ये काम जल्दी नही हुआ तो सोचा नहीं होगी जिस का ज्ञापन ऑनलाइन एसडीएम साहिब को दिया गया। उन्होने बताया कि मुख्य विषय लोगों से साइन करवा रहे है ताकि पंचायत में प्रस्ताव पारित किए जाए ताकि नालागढ़ में ट्रामा सेंटर और मिनी पीजीआई खोला जाए। बाद में विस्तार से लोगों की समस्याएं सुनी गई। जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की मीटिंग की गई और गांव वालों से रोजगार व नौकरियों बारे बात की गई। राणा ने बताया कि जग सेवा आर्गेनाईजेशन हर पंचायत व गांव में जाकर लोगों को जहां उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर रहे हैं वहीं उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आज हमारा दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 साल बाद भी गांव में सडक, शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार का अभाव है।