आवाज ए हिमाचल
26 जून। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा ने हमीरपुर स्थित एक निजी मेडिकल कालेज से 42 स्टाफ नर्सों को नौकरी से बाहर करने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ देश-प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ एकाएक एक निजी मेडिकल कॉलेज से 42 स्टाफ नर्सों को बगैर किसी नोटिस के अकारण ही नौकरी से बाहर करना उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है, जो कभी सहन नहीं किया जा सकता।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात भी कही है। एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, तो दूसरी तरह उनके साथ हो रहे अन्याय पर चुप बैठी है। उक्त मेडिकल कॉलेज के खिलाफ सरकार तुरंत कार्रवाई करते हुए इन 42 स्टाफ नर्सों की नौकरी बहाली के आदेश दे।