आवाज ए हिमाचल
01 जून। पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों पर कारवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पचास हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर 20 हजार लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके अवैध शराब बरामद किया और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया मंगलवार को इंदौरा पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमों के साथ विभिन्न तीन स्थानों पर रेड की।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने 51 वर्षीय अक्की देवी पत्नी बिल्ला वासी धमोता के घर से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं, दूसरी कार्रवाई में 40 वर्षीय रानो देवी पत्नी मंगल सिंह वासी धमोता के घर से पांच हजार मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं, तीसरी कार्रवाई में 45 वर्षीय रज्जी पत्नी शमशेर सिंह निवासी धमोता तहसील इंदौरा के घर से रेड के दौरान पांच हजार मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया तीनों आरोपितों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल लाई जा रही है। वहीं मौका पर रेड टीम ने बीस हजार लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया है।