महासंगम थियटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने टटोह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई सरकार की उपलब्धियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

17 सितंबर।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिलासपुर के सौजन्य से महासंगम थियटर ग्रुप बिलासपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत धार- टटोह के गांव टटोह में नुक्कड़ कार्यक्रम किया। शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने महासंगम थियटर ग्रुप के लोगों का हार पहना कर स्वागत किया। जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने गीत- संगीत, समूह-गीत और नुक्कड़ नाटक द्वारा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया।

सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उदेश्य से और सामाजिक- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प -1100, स्वाबलम्बन योजना, स्टार्ट-उप योजना, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर युवक मंडल कवाली टटोह के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने बढ़- चढ़ भाग लिया और कलाकारों द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।महासंगम ग्रुप की तरफ से अध्यक्ष विकास कुमार, कलाकारों में पीयूष कांगा, आसिफ चौधरी, निशांत रघु, ऋषभ, निखिल, नरेश सोनी, राजीव कुमार, संजय, रतन पाल, नीलम शर्मा, सृष्टि, भावना मौजूद रहे,युवक मंडल की तरफ से उप-प्रधान अमन ठाकुर, संजीव ठाकुर, धीरज ठाकुर और गौरव ठाकुर ,अक्षय, कार्तिक ,विशाल,नवीन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *