आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया ने कार्यक्रम का सुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वयंसेवीयो ने सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी, पंजाबी नृत्य, एकल गायन, समूह गायन व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने विद्यार्थियों को सेवा योजना से संबंधित इतिहास व विभिन्न गतिविधियां जो पूरे देश में समय-समय पर चलाई जाती हैं उनसे अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रण दिलाया कि जहां भी सेवा की आवश्यकता होगी स्वयंसेवी उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। प्राचार्य डा राकश पठानिया ने आह्वान किया कि विद्यार्थी समाज व देश की उन्नति में बढ़-चढ़कर भाग ले। राष्ट्रीय सेवा योजना समर्पण की भावना से सिखलाती है जिससे विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है। महाविद्यालय के पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह ने भी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. सचिन कुमार, प्रो. मनजिंदर कौर, डॉ. अंजना रानी, डॉ. हरीश कुमार डॉ. पूजा सरस्वती व अन्य गैर शैक्षणिक अधिकारी उपस्थित थे।