आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
06 अगस्त।कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अब प्रमुख स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरु किया है। इसी क्रम में शनिवार को बद्दी बस स्टैंड के निकट महाराणा प्रताप नगर में कोविड वैक्सीन कैंप लगाया गया।बद्दी सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. अनिल अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को महाराणा प्रताप नगर के कम्युनिटी सेंटर में 18 से 60 साल के 151 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई। यह कैंप सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चला। जिन लोगों को एक डोज लग चुकी थी, उनको दूसरी डोज लगाई और जिनको दोनो डोज लग चुकी थी उनको बूस्टर डोज लगाई गई। महाराणा प्रताप नगर के अध्यक्ष मनोज कौशल ने बताया कि बद्दी के लोग समय पर पहुंचे व कोविड वैक्सीन लगवाई और प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया और उनके नियमों की पालना की। सहयोगकर्ताओं में हंसराज रानेश, कविता, शिल्पा, पंकज, सौम्य, शान्ति स्वरूप आदि शामिल रहे।