आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,शाहपुर
29 जून।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में शाहपुर के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहंवा की छात्रा अंकिता सपुत्री चमन सिंह ने प्रदेश भर में छठा स्थान हासिल किया है।अंकिता चंबा ज़िला के सिहुंता के द्रम्मनाला की निवासी है।अंकिता की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर है।बड़ी बात यह है कि महाराणा प्रताप स्कूल का यह पहला बोर्ड परीक्षा परिणाम है।अंकिता ने 688 अंक प्राप्त किए है।स्कूल एमडी कर्नल एसएस राणा, प्रचार्य शालिनी राणा ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा अंकिता,उनके माता-पिता व अध्यापकों को बधाई दी है।अंकिता के पिता सेना में है।स्कूल प्रबंधन ने मेरिट में आई अंकिता का मुंह मीठा करवा खुशी का इजहार किया।
स्कूल प्रचार्य शालिनी राणा ने बताया कि सपहले बैच के आठ में से पांच बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लिए है।अंकिता ने मेरिट में छठा स्थान प्राप्त किया है। अंकिता ,जैसिका वर्मा ,तान्या शर्मा ने 97 प्रतिशत अन्वी और सजल ने 90 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए है । स्कूल संचालक कर्नल एसएस राणा ने बच्चों और स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है। हम आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे।उन्होंने वरयाम राणा,सुदर्शन शर्मा,रीता राणा,प्रीति चंबियाल,रिद्धि शर्मा, सोनिया महाजन व सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को बधाई दी।