आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी। पूरे देश मे महंगाई आसमान छूने लगी है,वहीं इसका सबसे ज्यादा नुकसान समाज के सबसे निचले स्तर पर खड़े मजदूर श्रमिक बेसहारा वर्ग को उठाना पड़ रहा है।आश्चर्य की बात है कि उक्त महंगाई के खिलाफ श्रमिक संगठनों की चुपी खलने वाली है।उक्त बात आल इंडिया कांग्रेस संघ हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह भगैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में कोरोना लॉक डाउन की बजह से बेरोजगारी से त्रस्त लोग पहले ही मुसीबतों का सामना कर रहे थे, ऐसे समय में लगातार पेट्रोल ,डीजल गैस,राशन दालों व सब्जियों ,बस किराये के बढ़े दाम ने गरीब श्रमिक व माध्यम वर्ग की तो कमर ही तोड़ के रख दी हैं,जिससे श्रमिको को अपने परिवार के भरण पोषण में भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रदेश श्रमिक संघों ने भी बढ़ी महगाई के खिलाफ न तो कोई विरोध दिख रहा है जिसके कारण प्रदेश में श्रमिकों ,मध्यम वर्ग ,का श्रमिक संघ पर से भी विश्वास उठने लगा है,जिसका आल इंडिया कांग्रेस संघ ने कड़ा संज्ञान लिया है व पूरे प्रदेश में अपने सगठन के कार्यकार्यताओ के माध्यम से प्रदेश के 12 जिलो में डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध प्रकट करेंगे।इसके साथ उन्होंने प्रदेश कि सरकार से बढ़ी महगाई के परिणामस्वरूप श्रमिको ,मजदूरों के वेतनमान में भी तुरंत प्रभाव से न्यूनतम वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग की है,ताकि श्रमिक मजदूरों को महंगाई के बोझ से कुछ राहत पहुचाई जा सके।