आवाज ए हिमाचल
27 मई। पुलिस ने शादी पर धाम का आयोजन करने वाले परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट की उल्लंघना करने वालों के भी चालान काट रही है और धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत भी चालान हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया पुलिस के सभी थाने व चौकियों की टीम अपना काम कर रही है।
पुलिस थाना रक्कड़ के तहत मन्याला में सुनील कुमार ने घर में शादी की धाम का आयोजन किया। जिस पर पुलिस ने कोविड कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने 24 घंटे में 150 वाहनों के चालान कर 21800 रुपये जुर्माना वसूल किया है। वहीं धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत चार चालान काटकर 300 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों के लगातार चालान कर रही है। यहीं नहीं कोविड-19 नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है।