मनाली विंटर कार्निवल का हुआ शानदार आगाज,मौसम खराब होने के चलते नहीं पहुंच पाए मुख्यमंत्री

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 जनवरी।पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मनाली नहीं पहुंच पाए, लिहाजा विधायक भुवनेश्वर गौड ने परिधि गृह से हरी झंडी दिखाकर सांस्कृतिक झांकियों को रवाना किया। परिधि गृह से माल रोड तक 276 महिला मंडलों और विभिन्न राज्यों के 22 सांस्कृतिक दलों ने शानदार झांकियां निकालीं।माल रोड पर हिमाचल की ठेठ पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत, लुप्त होते अनाज एवं संस्कृति को दर्शाती व सामाजिक जागरूकता का संदेश देतीं भव्य झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। माल रोड के दोनों ओर पर्यटक और स्थानीय लोग झांकियों की तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए।24 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल में 21 और 23 जनवरी को महानाटी होगी। इसके अलावा विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवल, फिल्म डांस, लोकनृत्य प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्निवल में महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों के फैशन शो, स्ट्रीट प्ले सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने विभिन्न महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों की तालियां बजाकर हौसलाअफजाई की। उनके साथ विधायक विनोद सुल्तानपुरी, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी रमण कुमार शादी, कांग्रेस नेता देवेंद्र नेगी, विद्या नेगी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *