आवाज ए हिमाचल
03 जनवरी।नौवें राष्ट्रीय शरदोत्सव के दौरान सोमवार को मनाली के मालरोड पर सैकड़ों महिलाओं ने कुल्लवी नाटी डाली। राइट बैंक की करीब 600 महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। लाल धाठू और काले पट्टू के साथ महिलाओं ने करीब एक घंटा नाटी डाली। इसे देखने के लिए मालरोड में हजारों सैलानी उमड़ पड़े। पूरा माल रोड खचाखच भरा हुआ था। लोगों ने होटल, दुकानों और अन्य भवनों की छतों पर चढ़कर नाटी का लुत्फ उठाया।मनाली के मालरोड पर राइट बैंक के 61 महिला मंडलों की महिलाओं ने सामूहिक नाटी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं ने धाठू और पट्टू के साथ थिपू, चंद्रहार, चांपकली, चांदी की चूड़ियां, पायल, कंगन और हाथ में रुमाल लेकर ढोल-नगाड़ों और करनाल की स्वरलहरियों के बीच नृत्य किया।स्थानीय लोक कलाकारों ने भी पहाड़ी गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब समा बांधा। वाम तट की महिला मंडलों की नाटी अब पांच जनवरी को होगी। दो साल बाद हुए इस आयोजन के लिए महिलाओं के चेहरे पर खुशी थी।
नाटी को बेहतर आंकने के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है। विंटर कार्निवाल में दोनों तटों में से किसी एक टीम को प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए चुना जाएगा।
कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नाटी में विजेता को दो लाख और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।