आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को मिनी सचिवालय नूरपुर व एसपी कार्यालय नूरपुर के परिसर में स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया ताकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए व आने वाले लोकसभा चुनावों में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।
इस बारे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एंव एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया आने वाले लोकसभा चुनावों में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सबसे बड़ी डेमोक्रेसी को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के अंतर्गत मिनी सचिवालय नूरपुर व एसपी कार्यालय नूरपुर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि लोग इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पोस्टर लगा कर व स्वीप के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चला कर युवाओं व लोगों मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।