आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
02 मई।परवाणू के आयशर स्कूल द्वारा मज़दूर दिवस के मौके पर अपने सहायक कर्मियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर आयशर स्कूल प्रबंधन,स्टाफ,स्कूल प्रधानाचार्य दिपक सिंघी,स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे। आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने सभी सहायक कर्मियों को गुलाब का फूल देकर उनकी सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।आयशर स्कूल के प्रधानाचार्य दिपक सिंघी ने कहा कि मजदूर किसी भी समाज के आधारभूत ढांचे के विकास को सुनिश्चित करते हैं। वे श्रम कर कई तरह की सामग्री का उत्पादन करते है, उद्योगों और अन्य व्यवसायों का संचालन करते हैं। दिपक सिंघी ने कहा कि मज़दूर वर्ग हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा है,जो की देश के विकास में बराबर का योगदान देते है,जिससे सामाजिक तथा आर्थिक विकास संभव होता है।उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आयशर स्कूल परवाणू द्वारा विद्यालय के सभी सहायक कर्मियों को उनके द्वारा दी जा रहीं विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।