आवाज़ ए हिमाचल
बड़सर (हमीरपुर), 8 अप्रैल। बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत गारली गांव में अचानक आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन व पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
बता दें कि गारली गांव में गुरुवार सुबह सात बजे हरि राम चंदेल, हरनाम सिंह चंदेल व नीलम पत्नी धर्मपाल के पुराने रिहायशी मकानों में अचानक आग लग गई। घर के सदस्यों ने जैसे ही मकान से आग की लपटें उठती देखी, तो वे पानी लेकर आग बुझाने दौड़े।
शोर सुनकर आस-पास घरों के लोग भी बाहर निकल आए और पानी लेकर आग बुझाने में लग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दे दी। फायर बिग्रेड भी सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बड़सर बीना ठाकुर मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। इसके साथ ही बड़सर पुलिस भी मौके पर पहुंची।