आवाज ए हिमाचल
24 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हर दिन केस आते जा रहें हैं। ऐसे में सरकार कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा सकती है। इसका फैसला आज शिमला में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रेजेंटेशन के आधार पर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सरकार पर सभी तरह की दुकानों को खोलने का दबाव रहेगा। शिमला व सोलन व्यापार मंडल की ओर से मांग है कि 26 मई से सभी दुकानें सब्जी, राशन, फल वालों की तरह अन्य को खोलने की अनुमति दी जाए।
कहा जा रहा है कि राशन की खरीद रोजाना नहीं होती है। ऐसे में सभी दुकानों को तय समय अवधि के तहत खोला जाए।बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बेहतर काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने पर निर्णय लिया जा सकता है। मंत्रिमंडल की वाली बैठक में राज्य की नई आबकारी नीति पर फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश में पहली बार आबकारी नीति जून से लागू की जानी है। नीति को तैयार करने के लिए पिछली बैठक में विभाग के आफिस को खोलने की मंजूरी मिली थी। विभाग इस बार शराब की दुकानों की नीलामी करेगा या फिर पुराने ही लाइसेंंस धारकों को रिन्यू कर दिया जाना है। इस मामले पर भी बैठक में चर्चा की जानी है।