मंडी महाशिवरात्रि में इस बार विदेशी कलाकार मचाएंगे धूम,27 फरवरी को निकलेगी पहली जलेब

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 जनवरी।विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधायक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में सोमवार को संस्कृति सदन कांगनीधार में आम सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को हुई इस आम सभा में मेले के आयोजन से जुड़ी विभिन्न उपसमितियों के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे और देवी-देवताओं और देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, खेल प्रतियोगिताएं, शहर की सजावट, आय व्यय, सड़कों के रख-रखाब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्मारिका प्रकाशन, प्रदर्शनियों लगाने बारेे चर्चा की। विधायक ने चर्चा में आए सभी व्यवहारिक सुझावों को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडी महाशिवरात्रि मेले की पहली जलेब 27 फरवरी वीरवार को निकाली जाएगी। मध्य जलेब 2 मार्च को तथा तीसरी व अंतिम जलेब 5 मार्च को निकलेगी। इनमें आकर्षक झांकियां भी सम्मिलित की जाएंगी। सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन सेरी मंच पर 27 फरवरी से 4 मार्च तक होगा।विधायक चंद्रशेखर ने इस अवसर पर कहा कि 2025 की मंडी शिवरात्रि पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित की जाएगी। मेले में कुल्लू दशहरा की तर्ज पर विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में देवी-देवताओं के आदर सत्कार के साथ ही जन भावनाओं का पूरा सम्मान सुनिश्चित होगा। विधायक ने कहा कि शिवरात्रि मेला देवी देवताओं का मेला है। देवी देवता ही मेले की आत्मा हैं। यहां उनके आदर सत्कार के समुचित प्रबंध होंगे। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक संध्याओं में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का आना सुनिश्चित किया जाएगा।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विधायक का आभार जताते हुए आम सभा में आए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने तथा मिलकर एक टीम की तरह काम करते हुए मेले के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।बैठक में गत वर्ष का लेखा जोखा भी प्रस्ततु किया गया। पिछले साल विभिन्न आय स्रोतों से मेला समिति को 5.34 करोड़ की आमदनी हुई थी तथा विभिन्न आयोजनों पर 4.70 करोड़ रूपये व्यय हुए थे। पिछले वर्ष 76 लाख रुपये जीएसटी के तौर पर भी अदा किए गए थे।आम सभा में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, मेयर नगर निगम वीरेंद्र भट्ट, मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ मदन कुमार, शशी शर्मा, जगदीश रेड्डी सहित आम सभा के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मेले में आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

बैठक में मेले के दौरान होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट को भी अन्य खेलों के साथ सम्मिलित कर लिया गया है। इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता पड्डल मैदान में मेला शुरू होने से पहले आयोजित करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह क्रिकेट प्रतियोगिता राष्ट्र स्तर की होगी। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को भी इस प्रतियोगिता में पूरा मौका दिया जाएगा। मेले में हाफ मैराथन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, छिंज, निशानेबाजी और साइकिल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल करेंगे मेले में शिरकत

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी शिरकत करने जा रहे हैं। उनको बुलाने की सारी औपचारिकताएं मेला कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल पटियाला को भी आमंत्रित कर लिया गया है।

मेले में शहर होगा जगमग

मेले के दौरान शहर के सभी देवालयों, ऐतिहासिक भवनों और महत्वपूर्ण स्थलों की विशेष साज सज्जा की जाएगी। ये जगहें रोशनी से जगमग होंगी। इस दौरान शहर की सजावट होगी और तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे।

योजनाओं की जानकारी देने को लगेंगी प्रदर्शनियां

मेले के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए पड्डल में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसमें प्रदेश सरकार के द्वारा किए कार्यों तथा ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।

मेले में साफ सफाई की होगी पूरी व्यवस्था

मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। दुकानदारों को भी इस बारे जागरूक किया जाएगा। जगह- जगह अस्थायी शौचालयों स्थापित होंगे। मेले में पड्डल मैदान, छोटा पड्डल, रेहड़ी फड़ी स्थल की नीलामी लेने वाली फर्मों को मेले में साफ-सफाई रखने, पानी की निकासी करने और मेला समाप्त होने पर मैदान को पहले की भांति तैयार करने की शर्त के साथ ही नीलामी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *