आवाज़ ए हिमाचल
रविन्द्र कुमार, शाहपुर। महाड़ से छतड़ी तक की सड़क बारिश के कारण जगह-जगह मलवा व पेड़ों के गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पद गई थी। हरनेरा से शाहपुर सड़क भी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड से अवरुद्ध थी। ऐसे में हरनेरा के लोगों को हरनेरा-महाड़-छतड़ी मार्ग से होकर शाहपुर बाजार व् अन्य स्थानों पर जा रहे थे। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए युवा क्लब महाड़ ने आगे आकर आज सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक सड़क से मलवा व पेड़ों को हटा दिया गया और मार्ग को बहाल किया।
युवा क्लब महाड़ के प्रधान राज कुमार ने बताया कि गांव में कई लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने, तो कोई बीमारी के कारण अस्पताल जाना था, परंतु सड़कों में लैंडस्लाइड के कारण बाजार नहीं सकते थे। उन्होंने युवा साथियों के सहयोग से सड़क को बहाल कर दिया है। इस सड़क मार्ग खोलने में मनोज मनकोटिया, मोहित मनकोटिया, रणजीत, करण, अमन, रविन्द्र, प्रवीन सिंह, राज सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।