आवाज़ ए हिमाचल
09 जुलाई । भीषण गर्मी के बीच भाखड़ा जलाशय के जलस्तर में 56.9 फुट की गिरावट आई है। 2020 में इसका स्तर 1581.50 फुट था, जो इस साल 1524.60 फुट पहुंच गया है। जलस्तर गिरने से बिजली उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जलाशय से पंजाब को 194 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाती है।
पंजाब में धान की रोपाई और भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। राज्य में 13821 मेगावाट से अधिक बिजली की मांग पहुंच गई है। पंजाब के पास अभी सिर्फ 12800 मेगावाट बिजली की व्यवस्था है। लगभग 1000 मेगावाट की हर रोज कमी हो रही है। इसके लिए पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड हर रोज कट लगा रहा है।