आवाज़ ए हिमाचल
19 फरवरी।उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाली के स्थानीय वासी मोहिंद्र सिंह उर्फ बोनु ने उन्हें रास्ते में मिला मोबाइल फोन असल मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।मोहिंद्र सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बतौर एएसआई अपनी सेवाएं दे रहें हैं तथा वर्तमान में अपने घर छुट्टी आए हैं।मोहिंद्र अपनी रोजाना दिनचर्या के तहत एक्सरसाइज करने के लिए वॉक पर गए थे और रास्ते में उन्हें महंगा एंड्रॉयड फोन सड़क के किनारे पड़ा मिला।मोहिंद्र ने बताया कि जब उन्हें फोन मिला तो उसमें किसी का फोन आ रहा था,जिस पर बात करने पर पता चला कि यह फोन शाहपुर के करेरी निवासी का है तथा सुबह से उसका फोन गायब है।फोन मालिक कोटला में एक शादी में आए थे तथा रास्ते में उनका मोबाइल फोन गुम हो गया है। मोहिंद्र सिंह ने उन्हें भाली बुलाकर फोन वापस किया,जिस पर फोन के मालिक सर्जिन सिंह व अमन ने मोहिंद्र उर्फ बोनु का धन्यवाद किया।स्थानीय वासी अशवनी कपूर,अमन राणा ने इस ईमानदारी की मिसाल के लिए भाली का नाम रोशन करने के लिए बोनु उर्फ मोहिंद्र सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि जब तक दुनिया मे सचाई है तब तक दुनिया में ईमानदारी कायम है।