आवाज़ ए हिमाचल
18 जून । धीरे-धीरे अब भारत कोविड महामारी को मात दे रहा है तथा कोरोना की दूसरी लहर अब मंद पड़ती हुई नजर आने लगी है। नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,480 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1,587 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या अधिक है। संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है और यह 3.24 प्रतिशत पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या लगातार 36वें दिन अधिक है। पिछले 24 घंटे में 88,977 मरीज ठीक हुए हैं।
इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में आई है। 73 दिन बाद एक्टिव केस आठ लाख के नीचे आ गए हैं। दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 17.73 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 38.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।