आवाज ए हिमाचल
23 मई। केंद्र ने शनिवार को कहा कि विभिन्न देशों से मदद के तौर मिले 16,530 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,901 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, रेमडेसिविर की करीब 6.6 लाख शीशियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति कर दी गई हैं।
केंद्र सरकार को 27 अप्रैल से विभिन्न देशों, संगठनों से इलाज में काम आने वाले उपकरणों समेत कई चिकित्सा सामग्री मिल रही है। इन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेजी से वितरित किया जा रहा है। अनुदान, सहायता और दान के रूप में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के रूप में विदेशी राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के समन्वय के लिए एक व्यवस्थित तंत्र बनाया गया है।
अब तक कुल 16,530 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,901 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 11,416 वेंटिलेटर, बीपैप मशीनें, रेमडेसिविर की 6.6 लाख शीशियां मिली हैं। मदद की खेप राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 27 अप्रैल से 21 मई तक सड़क और हवाई मार्ग से भेजी गई है।