आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, धर्मशाला। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राधानाथ सिकदर की भूमिका‘ विषय पर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धर्मशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर के निदेशक प्रो. भाग चंद चैहान थे। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशाला कालेज के भौतिकी विभाग के मुखिया डॉ एस.के. सोनी के स्वागत भाषण के साथ हुई। विज्ञान भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष, प्रो. भाग चंद चैहान ने ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राधानाथ सिकदर की भूमिका‘ के बारे में कालेज सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। राधानाथ सिकदर पहले ब्यक्ति जिन्होंने एवरेस्ट की उच्चाई मापा था।उन्होंने इस मौके पर प्राचीन भारतीय विज्ञान और ज्ञान के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश शर्मा ने प्राचीन भारतीय ज्ञान सहित वेद व उपनिषद के बारे में अपने विचार रखे। इस दौरान मौजूद छात्रों को राधानाथ सिकदर के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया। राजकीय महाविद्यालय तकनीकी शिक्षा जीसीटीई धर्मशाला की प्राचार्य डॉ. आरती वर्मा और राजकीय महाविद्यालय तकीपुर कांगड़ा के प्रार्चाय डॉ. के.एस. अत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय तकीपुर और लंज के स्टाॅफ सदस्य और रेनबो इंग्लिश स्कूल के फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।