आवाज़ ए हिमाचल
13 फरवरी।भारतीय सेना की सिग्नल कोर का 111वां रेजिंग डे धीरा के समीप गगल के भटेडिया रिजॉर्ट्स में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत कैप्टन प्रताप सिंह चौहान ने की, जबकि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपहिया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। भारतीय सेना के प्रमुख अंग सिग्नल कोर के बारे में बोलते हुए जगदीश सिपहिया ने कहा वर्ष 1911 में 15 फरवरी को भारतीय सेना में सिग्नल कोर की स्थापना हुई थी।
इसके तहत रेजिंग डे के उपलक्ष्य में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिग्नल कोर से संबंधित क्षेत्र के विभिन्न सिग्नल कोर से सेवानिवृत्त 100 से अधिक अधिकारियों, नॉन कमीशंड, जूनियर कमीशंड अधिकारियों सहित अन्य सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस मौके पर सिग्नल कोर से सेवानिवृत भवारना विकास खंड के पूर्व चेयरमैन किशोरी लाल मेहता एवं सिग्नल कोर से सेवानिवृत्त और हिमाचल सरकार से सेवानिवृत सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीसी डोगरा को शाल एव टोपी भेंट करके सम्मानित किया गया।