आवाज ए हिमाचल
30 अप्रैल। भारतीय रेलवे ने पिछले 10 दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में 640 टन ऑक्सीजन की आपूíत की है। वहीं, एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस हरियाणा पहुंच रही है। रेलवे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। एक अन्य खाली ट्रेन हरियाणा के फरीदाबाद से राउरकेला पहुंच रही है।
रेलवे ने कहा- तीन अतिरिक्त ट्रेनें तरल ऑक्सीजन लेने के लिए रवाना हो चुकी
रेलवे ने कहा, ‘अभियान को पूरी तत्परता से संचालित करने के क्रम में तीन अतिरिक्त ट्रेनें या तो तरल ऑक्सीजन लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं या खाली ट्रेनें तरल ऑक्सीजन लेने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र के लिए रवाना हो चुकी हैं।’
यूपी पहुंची पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से पांच टैंकरों में 76.29 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई
रेलवे ने बताया कि उत्तर प्रदेश पहुंची पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से पांच टैंकरों में 76.29 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई। इनमें से एक टैंकर वाराणसी उतरा जबकि चार टैंकरों को लखनऊ पहुंचाया गया।