आवाज़ ए हिमाचल
काकामीगहारा। भारतीय हाकी टीम ने जूनियर वूमंस एशिया कप के फाइनल में चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार एशिया कप की चैंपियन बनी। वहीं इससे पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारतीय टीम जूनियर वल्र्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है। जूनियर वल्र्ड कप इस साल 29 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चिली में आयोजित किया जाएगा। जापान के काकामीगहारा शहर में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण कोरिया पहले हाफ में बराबरी पर रहीं। दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक-एक गोल किए। भारत के लिए पहला गोल अन्नू (22’) और दूसरा नीलम (41’) ने किया। वहीं कोरिया के लिए एकमात्र गोल पार्क सेयोन ने किया। इससे पहले भारतीय टीम ने लीग में मुकाबले में प्वाइंट टेबल में टॉप में रही थी। लीग में खेले चार मैचों में से भारत ने तीन जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने लीग में अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 22-0 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराया। जबकि तीसरे मुकाबले में कोरिया के साथ ड्रॉ रहा। वहीं आखिरी लीग मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से हराया।