आवाज ए हिमाचल
26 अप्रैल। पुलिस थाना भवारना के तहत पड़ते काहनपट्ट में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक व परिचालक समेत 11 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक निगम की बस सदवां से पालमपुर के लिए साढ़े सात बजे निकली थी। सदवां के चार किलोमीटर आगे जाकर काहनपट्ट में चालक ने बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
काहनपट्ट पंचायत के उपप्रधान विशाल चौधरी ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सभी लोग इकठ्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना भवारना थाना को दी और एंबुलेंस को भी फोन कर दिया। इसी बीच एबुलेंस का इंतजार किए बिना लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को टांडा पहुंचा दिया। बस में सवार सभी लोगाें को चोटें आईं है, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुई सदवां की करीब 60 वर्षीय रतो देवी की रास्ते में मौत हो गई। चालक व परिचालक ने अपने बन में कहा कि बस में 10 सवारियां बैठी थीं।चालक प्रवीण कुमार व परिचालक संतोष कुमार भी घायल हैं।