आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज
07 फरवरी।शाहपुर की ग्राम पंचायत भरूपलाहड़ के वार्ड सदस्य पप्पू धीमान व शम्मी कुमार ने लंज में लगे स्टोन क्रशर मालिक पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाया है।इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोन क्रशर मालिक द्वारा भरूपलाहड़ पंचायत के क्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से किए जा रहे अवैध खनन का वीडियो भी अपलोड किया है।पंचायत सदस्यों की माने तो स्टोन क्रशर के मालिक भरूपलाहड़ पंचायत के शमशानघाट के पास अवैध खनन करवा रहे है।
उन्होंने बताया जेसीबी के माध्यम से गज्ज खड्ड पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए है।उन्होंने कहा कि कई सालों से अवैध खनन हो रहा है,लेकिन बाबजूद इसके अभी तक प्रशासन या सबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।उन्होंने कहा कि अब अवैध खनन सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।इस बारे एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस बारे जानकारी मिली है।क्रशर संचालक पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।