आवाज़ ए हिमाचल
06 मई। भरवाईं में जिन उपभोक्ताओं ने समय रहते बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, उन पर विभाग ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने ऐसे लोगों को सूची तैयार कर ली है। शीघ्र ही विभाग इन पर कार्रवाई कर सकता है। गौरतलब है कि करीब 800 उपभोक्ताओं ने अभी तक विभाग के लाखों रुपये के बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, जिससे विभाग को लाखों रुपये की चपत लग रही है।
विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया 800 उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर जारी कर दी है। सभी कर्मचारियों को इनके बिजली के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि सभी जल्दी से जल्दी 10 दिन के अंदर 15 मई तक अपने बकाया बिल जमा करवा दें, अन्यथा बिना सूचना के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।