राम लाल ठाकुर ने नमहोल में बांटा सेनेटाइज़र, सेफ्टी गाउन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

06 मई।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नमहोल, घ्याल, सिकरोहा अन्य साथ लगती पंचायतों के लिए सेनेटज़र, हैंड सेनेटज़र मास्क व सेफ्टी गाउन लोंगो को बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड19 की दूसरी लहर बहुत घातक है लेकिन लोग घबराएं नहीं हौसला रखे, हम सभी इसका डट कर मुकाबला करेंगे। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस कोविड 19 को लेकर ब्लॉक कांग्रेस श्री नयना देवी कोविड 19 के आपातकालीन सेवाओ और परामर्श हेतु एक मेडिकल कमेटी भी बनाई है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोविड 19 को लेकर कोई भी समस्या आती है तो इस कमेटी के सदस्यों से संपर्क करे ताकि मरीजो को सेवाएं तुरंत प्राप्त हो सके। इस मौके पर इन्होंने लोंगो से आग्रह किया कि सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ध्यान रखे और हौसला बनाये रखें और स्वास्थ्य विभाग के आपातकालीन सेवाओं के लिए तुरंत सम्पर्क करें। राम लाल ठाकुर ने कहा कि ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व समाज मेें रहने वाले लोगो को बिना किसी सामाजिक भेदभाव व बिना राजनैतिक आधार पर सबको बचाया जाए। अपने इसी सामाजिक दायित्व के चलते श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र को आठवीं बार सैनीटाईज करने जा रहेे है। जिसकी उन्होंने पूरी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने यहां पूरे चुनाव क्षेत्र को सैनीटाईज किया थाअब इस बार फिर से वह अब आठवीं बार सैनीटाईज करेंगे। ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव क्षेत्र में पांच हजार से अधिक मास्क वितरित किए जाएंगे तथा सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं के माध्यम से सैनीटाईजेशन करवाया जाएगा। इस सैनीटाईजर को पूरे पचास लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव किया जाएगा। जिसकी पूरी खेप पहुंच चुकी है। उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि पहले अपने पडोसी को बचाए व अपने आप भी बचे। कोविड 19 के बचाव के लिए सामाजिक दूरी को अपनाएं , हाथों को बार बार धौएं व मास्क लगाए। उन्होंने लोंगो को सामाजिक दूरी और मास्क और चिकित्सकों की सलाह से कोविड 19 की वैक्सिनेशन भी अवश्य करवाएं और कम से कम घर से निकलने की सलाह भी इन्होंने लोंगो को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *