आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भरमौर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह तथा शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व बच्चों के अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सबसे पहले पाठशाला प्रभारी नेक राज ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने बाले बच्चों को ईनाम देकर स्मानित किया।
अध्यक्ष महोदय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तदोपरांत शिक्षा संवाद शुरू हुआ और शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कार्य पर अध्यक्ष महोदय ने अपने विचार रखे। बच्चों की पढ़ाई का मुद्दा भी इस शिक्षा संवाद का मुख्य हिस्सा रहा क्योंकि पिछले लगभग डेढ़ साल से 44 बच्चों की जिम्मेदारी एक ही शिक्षक के सहारे है। ऐसे में बच्चों के पठन पाठन सबंधी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अतः समस्त समिति सदस्यों ने उक्त पाठशाला में एक जे बी टी अध्यापक भेजने की सरकार व विभाग से प्रार्थना की। वर्तमान में भी उक्त स्कूल एस एम सी अध्यापक के सहारे चला है जो की इतना कम वेतन मिलने पर भी बच्चों को बहुत लग्न और मेहनत से पढा़ रहा है। एस एम सी अध्यक्ष ने सरकार से जल्द से जल्द एस एम सी अध्यापकों के लिए स्थायी नीति बनाने की भी मांग इस शिक्षा संवाद में कही।
इस अवसर पर चायपान व मिष्ठान का भी प्रबंध किया गया था।