आवाज़ ए हिमाचल
19 मार्च।शाहपुर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।भनियार कि एक लड़की व की रिपोर्ट कोरोना पॉसिटिव आई है।अहम यह है कि लड़की के पिता केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर स्थित अस्थायी परिसर में कैंटीन कर्मी है।कोरोना रिपोर्ट पॉसिटिव आते ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर स्थित परिसर को 22 मार्च तक बन्द कर दिया गया।विश्विद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स,स्टाफ को तुरन्त कैम्पस छोड़ने के लिए कहा है।विश्वविद्यालय अब 22 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे पुनः शुरू होगा।लड़की के पिता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।बीएमओ शाहपुर एचपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।यहां बता दे कि इससे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैम्पस में तैनात शाहपुर का ढडम्ब निवासी व्यक्ति भी कोरोना पॉसिटिव आया है।अस्पताल प्रशासन इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए स्टाफ व अन्य लोगों का टेस्ट लेने की तैयारी कर रहा है।