आवाज़ ए हिमाचल
17 जुलाई।करतार मार्किट शाहपुर के मालिक व समाजसेवी नम्बरदार अभिषेक ठाकुर शम्मू बोह हादसे में अपने माता की जान बचाने वाली सात साल की बहादुर बेटी वंशिका की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।अभिषेक ठाकुर आज नन्ही बेटी से मिलने उनके नानके नोहली में पहुंचे।इस दौरान वरिष्ठ नेता राणा ओंकार सिंह भी साथ थे।अभिषेक ठाकुर ने वंशिका को गिफ्ट्स,चॉकलेट्स,टॉफियां व नकद राशि भेंट कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।इस दौरान उन्होंने वंशिका की खूब तारीफ भी की।उन्होंने सरकार से मांग की है कि वंशिका को राष्ट्रीय बॉल पुरस्कार से सम्मानित किया जाए तथा इसके लिए केंद्र सरकार से शिफारिश की जाए।उन्होंने कहा कि वंशिका तीसरी कक्षा में पढ़ती है तथा जिस सूझबूझ से मलबे में फंसे होने के बाबजूद उन्होंने साहस और हिम्मत दिखा अपनी व अपने माता पिता की जान बचाई है वे सच्च में बहादुरी का काम है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि नन्ही बच्ची का हौंसला बढ़ाने के लिए उन्हें बड़े मंच पर सम्मानित किया जाए।उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर उनके माता पिता हामी भरें तो वे वंशिका की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाएंगे।इस दौरान राणा ओंकार सिंह ने भी वंशिका की बहादुरी को सलाम करते हुए उन्हें राष्ट्रीय बॉल पुरस्कार के लिए नामित करने की मांग की।इस दौरान उन्होंने अभिषेक ठाकुर की सराहना की तथा वंशिका की तारीफ की।उन्होंने कहा कि इस आयु में जिस तरह से वंशिका ने हिम्मत दिखाई है वे काबिले तारीफ है।