आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, बोह। शाहपुर की बोह घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह की कक्षा नौंवीं से बाहरवीं तक की 105 लड़कियां पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय विद्यालय में चलाए जा रहे सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं । इसमें कराटे की कुछ क्रियाओं सहित आत्म रक्षा की अन्य क्रियाओं का प्रशिक्षण पुलिस विभाग की ओर से दिया जा रहा है।
पुलिस विभाग की ओर से ट्रेनर महिला कांस्टेबल अनुराधा लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही हैं। सात दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में स्थानीय युवतियों को आत्मरक्षा के लिए निपुण किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चन सिंह ने इस कर्यक्रम को आजकल के माहौल के मुताबिक लड़कियों के लिए काफी फ़ायदेमंद करार देते हुए इसकी प्रशंसा की है तथा प्रशिक्षुओं को इस कार्यक्रम का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए कहा है।