13 मई। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए उपमंडल नादौन की बैहरड़ पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपनी सारी पंचायत को सेनिटाइज करने का फैसला लिया है। ये जानकारी बैहरड पंचायत के प्रधान यशपाल शर्मा तथा उप प्रधान रफीक पोसवाल ने एक सुयक्त बयान में कही। उन्होंने कहा कि पंचायत ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए पंचायत के हर घर को सेनिटाइज करने की शुरुआत वार्ड एक मांजरा से की गई है ।उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी नियमो की अनुपालना करते हुए प्रभावी कदम उठाए गये हैं और वार्ड सदस्यों के माध्यम से बाहर से आने वालों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।यही नही पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुशलक्षेम जानकर उनका हौंसला भी बढ़ाया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि जब तक यह महामारी खत्म नही हो जाती उनकी पंचायत सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करेगी ।पंचायत वासियों को मास्क का प्रयोग करने एवम सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि रने से इस महामारी को फैलने से रोक जा सके ।।इस अवसर पर वार्ड पंच तिलक राज तथा अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।
बैहरड़ पंचायत घर-घर को सेनिटाइजर करने के लिए शुरू किया अभियान
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन