आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र राव की अध्यक्षता में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल को बढ़ती महंगाई के विरोध में एक ज्ञापन भी भेजा। रविंद्र राव ने कहा आज पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोगों ने अपने व्यवसाय खो दिए हैं। अधिकांश युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। दूसरी ओर देश में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आज पेट्रोल डीजल के दाम सौ रुपये के करीब पहुंच चुके हैं, रसोई गैस के दाम एक हजार रुपये पर पहुंच चुके हैं।
राव ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। महंगाई को कम करना तो दूर की बात उलटा आए दिन आम जनता पर महंगाई और बेरोजगारी का बोझ डालने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस व अन्य रोजमर्रा वस्तुओं के दामों में कमी नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।