आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण फर्जीवाड़े में अब कई लोगों पर शिकंजा कसेगा। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अब एफआइआर दर्ज कर ली है, जिससे अब जांच की आंच में कई लोगों की इस गोरखधंधे में पोल खुल जाएगी। पुलिस ने इस मामले में एक कर्मचारी समेत 111लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। कर्मचारी आरएलए ब्रांच में तैनात था। पुलिस अब तक मामले में एफआइआर दर्ज करने के इंतजार में थी। डीएसपी ने मामले में एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति की थी। एसपी के एफआइआर के आदेश आते ही पालमपुर पुलिस ने एक कर्मचारी समेत 111 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज करते ही पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस मामले में कई कर्मचारी भी लपेटे में आ सकते हैं। साथ ही जिन लोगों ने फर्जी तौर पर वाहनों के पंजीकरण करवाए हैं, उन पर कब तक शिंकजा कसा जाता है। इसका पता भी जल्द लग जाएगा। पालमपुर में 110 बीएस-4 वाहनों का फर्जी पंजीकरण हुआ है।वहीं डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा बीएस-4 वाहन पंजीकरण मामले में पुलिस ने अब एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है। कहा कि जल्द ही मामले का पूरा पता चल पाएगा।